Tuesday, July 24, 2018

D.el.ed odl and regular examination time table schedule

*डीएलएड-: ओडीएल व नियमित मोड की लंबित परीक्षाएं अक्टूबर-नवंबर में, पत्र जारी*

👉16 जुलाई 2018 को एससीईआरटी के तीन सदस्यीय कमेटी ने जारी किया प्रशिक्षण परीक्षा आयोजन हेतु पत्र

👉ओडीएल एवं नियमित मोड के अलग-अलग प्रश्न पत्र तैयार करने पर बनी सहमति

👉नियमित मोड की लंबित सभी सत्रों की परीक्षाएं अक्टूबर में ( सत्र 2017-19 छोड़ कर )

👉 सत्र 2017-19 के सेवाकालीन नियमित मोड वाले शिक्षकों की परीक्षा मार्च 2019 में

👉ओडीएल मोड की लंबित सभी सेमेस्टर की परीक्षाएं 31 अक्टूबर से 27 नवंबर तक

👉4 सेट में तैयार होंगे प्रश्न पत्र

👉परीक्षा-तिथि घोषित होते ही अप्रशिक्षित शिक्षकों में खुशी की लहर
 *पटना:* डीएलएड कोर्स की ओडीएल एवं नियमित मोड की लंबित सभी सत्र की परीक्षाएं 23 अक्टूबर से 27 नवंबर तक लेने के लिए एससीईआरटी ने पत्र जारी कर दिया है। इस बाबत राज्य के सभी प्रशिक्षण संस्थानों को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया गया है। शीघ्र ही परीक्षा केंद्र के साथ-साथ विषयवार शेड्यूल भी घोषित की जाएंगी। निर्देशानुसार सभी सत्र की लंबित परीक्षाएं सेमेस्टर वाइज आयोजित की जाएगी। प्रशिक्षु शिक्षक परीक्षार्थी आवश्यकतावश संबंधित सेमेस्टर की परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

उल्लेखनीय है कि एससीईआरटी के 3 सदस्यीय कमेटी ने विगत सोमवार को बैठक कर अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए बड़ा फैसला लिया है। बैठक में लंबित शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा आयोजन हेतु पत्र जारी किया गया। जिसमें प्रश्न पत्रों को 30 जुलाई तक तैयार करने व 2 अगस्त तक 4 सेटों में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को उपलब्ध कराने की बातें अंकित है। जिसकी जिम्मेवारी राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, बिहार पटना को सौंपी गई है। ज्ञातव्य हो कि ओडीएल एवं नियमित मोड के लिएे अलग-अलग प्रश्न पत्र तैयार किए जाएंगे।


बता दें कि डिप्लोमा इन एलमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) कोर्स कर रहे नियमित मोड वाले शिक्षकों की चार सत्रों की परीक्षाएं लंबित हैं। सत्र 2014-16,  2015-17 व 2016-18 की लंबित परीक्षा दिनांक 23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। वहीं ओडीएल मोड वाले अप्रशिक्षित प्रशिक्षु शिक्षक 31 अक्टूबर से 27 नवंबर के बीच परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। साथ ही सेवाकालीन नियमित मोड वाले सत्र 2017-19 के प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा मार्च महीने की अंतिम सप्ताह 2019 में ली जाएगी। इसकी सूचना मिलते हैं जिले के सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों ने अपार खुशी की अनुभूति की हैं।

गौरतलब है कि समय पर परीक्षा नहीं लिए जाने से अप्रशिक्षित नियोजित शिक्षकों को ग्रेड पे के लाभ से वंचित होना पड़ रहा है। इस तरह उन्हें प्रति माह लगभग सात-आठ हजार रुपए का आर्थिक नुकसान हो रहा है।

👉 *नियमित मोड हेतु तिथि निर्धारण*

*सत्र-: 2014 - 16, सत्र 2015 - 17 एवं सत्र 2016 - 18*

दिनांक 23 अक्टूबर 2018 से दिनांक 27 अक्टूबर 2018 तक

*सत्र 2017-19*

मार्च महीने की अंतिम सप्ताह 2019

👉 *ओडीएल मोड हेतु प्रस्तावित तिथि*

*सेमेस्टर-01*

 *दिनांक-:* 31 अक्टूबर 2018, 01 नवंबर 2018 एवं 02 नवंबर 2018

*सेमेस्टर- 02*

*दिनांक-:* 5 नवंबर 2018 एवं 6 नवंबर 2018

*सेमेस्टर-: 03*

 *दिनांक -:* 19 नवंबर, 20 नवंबर एवं 21 नवंबर 2018

*सेमेस्टर-: 04*

*दिनांक-:*  26 नवंबर 2018 एवं 27 नवंबर 2018

               *Barik-7004024119*

0 comments: