Friday, July 27, 2018

Important instructions for teachers to fill-up Shalakosh form step by step


केन्द्र सरकार ने सभी शिक्षकों के लिए शालाकोष फार्म जारी किया है, सभी शिक्षकों को ये फार्म भरना होगा, इस फार्म के माध्यम से सभी शिक्षकों का डाटा सरकार के पास उपलब्ध हो जाएगा! इस डाटा के माध्यम से सरकार सभी शिक्षकों का मॉनीटरिंग कर पाएगा, यहाँ हम आपको फॉर्म के सभी कॉलमों को सही-सही भरने की जानकारी दे रहे हैं!

*शाला कोष प्रपत्र भरने संबंधी जानकारियां*



*बेसिक इनफार्मेशन*
1. शिक्षक का नाम एज ऑन सर्विस बुक
2. वर्तमान पदस्थापित विद्यालय का नाम
3. टीचर ID खाली रहेगा
4. आधार संख्या
5. जन्मतिथि एज ऑन सर्विस बुक
6. जेंडर- मेल या फीमेल
7. सोशल केटेगरी में सभी कैटेगरी अंकित हैं ही BC वाले OBC में टिक लगाएंगे
8. टाइप ऑफ टीचर प्रखंड शिक्षक 5.3 पंचायत शिक्षक 5.2
नियमित शिक्षक 5.1( इसमें सहायक शिक्षक एवं TGT दोनों आ जाएंगे)
9. नेचर ऑफ अपॉइंटमेंट में सभी नियमित एवं नियोजित शिक्षक 1. रेगुलर में टिक लगाएंगे
10. डेट ऑफ जॉइनिंग इन सर्विस में नियुक्ति पत्र का दिनांक अंकित किया जाएगा
11. डेट ऑफ जोइनिंग स्कूल में प्रथम विद्यालय में योगदान तिथि अंकित की जाएगी
12. टाइप ऑफ़ डिसेबिलिटी इफ एनी में दिव्यांगता के प्रकार का जिक्र किया जाएगा अन्यथा 1 नॉट एप्लीकेबल में टिक लगाएंगे
13. ब्लड ग्रुप में जिनको जानकारी है वह अपना ब्लड ग्रुप जिनको जानकारी नहीं है वह जांच कराकर ब्लड ग्रुप अंकित करेंगे l
14. ऐपॉइंटिंग अथॉरिटी में स्टेट एजुकेशन डिपार्टमेंट
15. मोबाइल नंबर एज ऑन सर्विस /बैंक अकाउंट
16. ईमेल ID

*एजुकेशन इनफार्मेशन*
1. हाईएस्ट एकेडमिक क्वालिफिकेशन
2. हाईएस्ट प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन-इसमें डीएलएड एवं बीटी का जिक्र नहीं है अतएव 99 अदर रिलेवेंट कोर्स पर टिक लगाएंगे
3. टीचर टाइटल-स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक एवं प्रखंड शिक्षक स्नातक ग्रेड 2 नंबर ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) में शेष सभी नियमित एवं नियोजित शिक्षक 3 नंबर प्राइमरी टीचर(PRT) में टिक लगाएंगे
4.हिंदी स्टडी अप टू- हिंदी का अध्ययन किस कक्षा तक किए हैं
5. मैथमेटिक्स स्टडी अप टू- सेम एज एभव
6. साइंस स्टडी अप टू-
7. इंग्लिश स्टडी अप टू
8. सोशल स्टडीज अप टू
9. इंडियन लैंग्वेज स्टडी-इसमें दिए गए विकल्पों में से अगर किसी भारतीय भाषा में आप ने विधिवत अध्ययन कर डिग्री प्राप्त किए हैं तो टिक लगा सकते हैं
10. एनरोल इन डीएलएड प्रोग्राम ऑफ एनआईओएस- एस और नो
11. अप्पोइंटेड फॉर सब्जेक्ट- इसमें 2012 नियमावली से नियुक्त नियोजित शिक्षक विषय विशेष का जिक्र करेंगे शेष सभी नियोजित शिक्षक किसी विकल्प का चयन नहीं करेंगे क्योंकि इससे पहले की बहाली विषय आधारित नहीं हुई है l
12.सब्जेक्ट टाउट
क्लास टाउट जिस कक्षा में पढ़ाते हैं
सब्जेक्ट टाउट- जिस विषय को पढ़ाते हैं

*प्रोफेशनल इंफॉर्मेशन*
1. मास्टर ट्रेनर- दिए गए विकल्पों में से अगर किसी क्षेत्र के आप मास्टर ट्रेनर ऑन रिकॉर्ड रहे हैं तो एस करें अन्यथा नो
2. सब्जेक्ट ऑन व्हिच ट्रेंड ऑन- किस विषय में आप ट्रेंड होकर मास्टर ट्रेनर बने हैं
3. इज द टीचर ए बीआरसी- अगर बी आर पी के रूप में बीआरसी में नियुक्त हैं तो यस अन्यथा नो
4. इज द टीचर ए सीआरसी- अगर सीआरसीसी के रूप में सेवा दे रहे हैं तो यस अन्यथा नो
5. एफिलिएटेड बोर्ड-2 स्टेट

उपरोक्त जानकारी अंतिम सत्य नहीं है और भी जानकारी प्राप्त कर संतुष्ट हो सकते हैं सामान्य सुविधाओं के मद्देनजर पोस्ट किया जा रहा है l

किसी भी कॉलम में फेक सूचनाएं दर्ज नहीं करें l

0 comments: